छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने प्रदेश के 3 जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। रायगढ़, जांजगीर और बलौदाबाजार जिले में भारी बारिश की संभावना है। 10 अक्टूबर से प्रदेश में मानसून की विदाई शुरू होगी। मौसस वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक बस्तर संभाग से मानसून की एंट्री होती है और उत्तर छत्तीसगढ़ से विदाई होती है।

अगले 24 घंटे सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, कोरबा, रायपुर, बस्तर दंतेवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

पिछले 24 घंटे कैसा रहा मौसम

रायपुर में सुबह से तेज धूप रही, लेकिन दोपहर बाद मौसम बदला और झमाझम बारिश हुई।
बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा, गौरेला पेंड्रा मरवाही में पानी गिरा।
बलरामपुर में 5 इंच से ज्यादा पानी गिर गया।

बीते 24 घंटे में इन जिलों में हुई बारिश

जिला बारिश (आंकड़े मिलीमीटर में)
बलरामपुर (कुसमी) 135 मिलीमीटर
महासमुंद (पिथौरा) 28.9 मिलीमीटर
रायपुर (तिल्दा) 21 मिलीमीटर
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (मरवाही) 20.8 मिलीमीटर
बस्तर (दरभा) 20.6 मिलीमीटर
दंतेवाड़ा (कटेकल्याण) 16.2 मिलीमीटर
जशपुर (मनोरा) 15.8मिलीमीटर

अगले 2 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक सरगुजा संभाग में आने वाले 2 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी। इसके बाद फिर से तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा। प्रदेश के बाकी हिस्सों में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।