छत्तीसगढ़ में 26 जून से मानसून की गतिविधियां बढ़ने और भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा संभाग में हल्की बारिश के आसार हैं। सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बलरामपुर में 37.6 डिग्री रही छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय होने की खबरें आ रही है और इन दिनों मौसम में बदलाव देखा जा रहा है मौसम में आ रहे बदलाव के चलते लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिलने लगी है। इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से बारिश होने की खबरें लगातार आने लगी है वहीं कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया जा रहा है जानकारी के मुताबिक दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर माध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। बलरामपुर में शाम होते ही तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। बीजापुर और सुकमा में अटका मानसून शुक्रवार को रायपुर, पेंड्रा, कोरबा और रायगढ़ जिले के कुछ हिस्से तक पहुंच गया है। धमतरी, गरियाबंद, राजनांदगांव और दुर्ग जिले में भी मानसून सक्रिय हो गया है।
