छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आज भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, रायपुर समेत बाकी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ज्यादातर जिलों में बुधवार को बारिश शुरू हो गई है। हालांकि कहीं भी तेज बारिश नहीं हुई, मानसून के एक्टिव होते ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तो वहीं बस्तर संभाग में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले 4 से 5 दिनों तक राज्य में भारी बारिश के आसार हैं. कुछ दिन पहले राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में हुई बारिश. प्रदेश के ज्यादार इलाकों में बुधवार को बरसात हुई. कहीं भी तेज बारिश नहीं हुई. मौसम बदलने के बाद प्रदेश के टेंपरेचर में 9 से 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ बरसात होगी. अब सूबे में मानसून एक्टिव हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरबा मं 30 मिलीमीटर, बलरामपुर में 42 और शंकरगढ़ में 30 मिलीमीटर बारिश हुई है. राजधानी रायपुर में पिछले कुछ दिनों से तेज गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही थी. बुधवार को रायपुर में बारिश राहत लेकर आई. इससे जिले के तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली. रायपुर में गुरुवार को भी सुबह से बादल छाए रहे. बुधवार को तेज हवाओं के साथ जिले में बारिश हुई. बारिश के बाद दिन का तापमान 37 डिग्री से शाम होते तक 26 डिग्री हो गया था. आज भी रायपुर में बारिश के आसार है.
