रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गुरुवार सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 48 घंटे में बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इतना ही नहीं रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है आज जशपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़, सक्ती, कोरबा और जांजगीर जिले में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है मौसम विभाग के मुताबिक दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इधर, उत्तरी छत्तीसगढ़ में बारिश की एक्टिवी में कुछ कमी आ सकती है. तो वहीं मध्य छत्तीसगढ़ में 6 जुलाई तक मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की एक्टिवी के कम रहने की उम्मीद है बुधवार को बारिश के चलते बिलासपुर के निचले इलाकों में पानी भर गया. इस वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 5 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. प्रदेश में अब तक 173 मिलीमीटर बारिश हो गई है.
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश जशपुर के कुनकुरी में रिकॉर्ड की गई है. यहां अब तक 50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं जगदलपुर, रायगढ़ और दंतेवाड़ा में 20 मिलीमीटर, कुसमी में 40 मिलीमीटर, बीजापुर में 30 मिलीमीटर, सुकमा, कोरबा, गीदम में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.