छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में हैवी रेन का यलो अलर्ट, अगले 2 दिन ज्यादातर जगहों पर बारिश

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में बीते एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है. बस्तर में सामान्य से ज़्यादा बारिश दर्ज की गई. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के भीतर छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के मुताबिक, बिलासपुर, कोरबा, रायपुर, दुर्ग, बालोद, मुंगेली, राजनांदगांव, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, बस्तर, कोंडागांव, मोहला-मानपुर में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 30 जुलाई तक मानसून की गतिविधियां सक्रीय रहने का भी अनुमान है.

24 जून को मॉनसून के छत्तीसगढ़ में प्रवेश के बाद ज़्यादा बारिश नहीं हुई, लेकिन 18 जुलाई से मानसून एक्टिव होने लगा और बस्तर में भारी बारिश शुरू हो गई. 19 जुलाई तक प्रदेश में बारिश औसत से 26 प्रतिशत तक कम थी. इसके बाद बस्तर में संभाग में जमकर बारिश हुई. अब तक बीजापुर में सबसे ज्यादा बारिश तो सरगुजा में सबसे कम वर्षा दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार 1 जून 2024 से 28 जुलाई, 2024 तक औसतन 541.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.

सुकमा, बालोद, मोहला मानपुर, नारायणपुर, अंबागढ़ चौकी और बलौदा बाजार जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई है, जबकि 17 जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई है. राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1304.5 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 201.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.