रायपुर समेत 18 जिलों में यलो अलर्ट, अगले 4 दिन भारी बारिश और गरज-चमक की चेतावनी

क्षेत्रीय

​​​​​​छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आने वाले चार दिन (10 से 13 अगस्त) तक के लिए कई जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के लिए है। साथ ही कई इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होगी, बारिश के बीच कई इलाको की तस्वीर सामने आ रही है,जहाँ लोगों को स्कूलों में पानी भर जाने की वजह से स्टूडेंट्स परेशान हैं। गांव के कच्चे रास्ते खराब हो चुके हैं और लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। मौसम विभाग की तरफ से जारी यलो अलर्ट में कुछ जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। इनमें बलौदाबाजार, कोरिया, सूरजपुर, कोरबा, सरगुजा, जशपुर, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा और बिलासपुर शामिल है।