छत्तीसगढ़ में 31 मई तक लू का यलो अलर्ट, अगले 4 दिनों तक पड़ेगी तेज गर्मी

क्षेत्रीय

नौतपा का आज चौथा दिन है। छत्तीसगढ़ में भी इसका असर दिख रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। 31 मई तक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग संभाग के जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसलिए आगे भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। 45 डिग्री से ऊपर तापमान पहुंचने की संभावना मौसम विभाग जता रहे हैं। इसलिए गर्मी को लेकर विशेष सावधानी बरतें। मौसम विभाग का कहना है कि अभी तीन से चार दिन लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है। इस दौरान तापमान और बढ़ने की संभावना है। पारा 46 डिग्री से भी ऊपर जा सकती है। इससे लोगों को गर्मी और ज्यादा सताएगी। साथ ही चार दिनों के लिए ग्रीष्मलहर चलने की चेतावनी भी दी है।