पेरिस पैरालंपिक 2024 : योगेश कथुनिया ने पुरुषों की डिस्कस थ्रो F56 में जीता सिल्वर मेडल

खेल

पेरिस पैरालंप‍िक 2024 का आज चौथा दिन है. इन गेम्स के चौथे दिन भी कई खेलों में भारतीय पैरा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. आज भारत के लिए योगेश कथुनिया ने मेन्स डिस्कस थ्रो F56 इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है. योगेश ने लगातार दूसरे पैरलांपिक में सिल्वर जीता है. इससे पहले योगेश ने टक्यो पैरालंपिक में भी सिल्वर जीता था.