पेरिस पैरालंपिक 2024 का आज चौथा दिन है. इन गेम्स के चौथे दिन भी कई खेलों में भारतीय पैरा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. आज भारत के लिए योगेश कथुनिया ने मेन्स डिस्कस थ्रो F56 इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है. योगेश ने लगातार दूसरे पैरलांपिक में सिल्वर जीता है. इससे पहले योगेश ने टक्यो पैरालंपिक में भी सिल्वर जीता था.
भारत के योगेश कथुनिया ने ‘मेंस डिस्कस थ्रो F56’ इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है।
योगेश की इस उपलब्धि से हर देशवासी गदगद है।#AmanatullahKhan #EDRaid
पवन खेड़ा #बहिष्कार_चोर_उम्मीदवार #IndoBangladeshBorder #महादेवा_चा_देवाभाऊ pic.twitter.com/v3HIsyOWBP— Priyanka Badhala (@1PriyankaJat) September 2, 2024