Yogi सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद ने उंगली से खोद दी 34 करोड़ की सड़क…video viral

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद सोमवार को कानपुर में समीक्षा बैठक ले रहे थे। इस दौरान विधायक सुरेंद्र मैथानी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के बीच काम को लेकर बहस हो गई। इसके बाद मंत्री जितिन प्रसाद सड़कों की हकीकत जानने के लिए खुद ही निकल पड़े। भाटिया तिहारे से पनकी मंदिर तक बनी नई रोड को जब उन्होंने उंगली से खुरचा तो मिट्टी निकल आई। बताया गया कि इस रोड को बनने में 34 करोड़ की लागत आई है।

बैठक में हुई बहस के बाद मौके पर पहुंचे मंत्री जितिन प्रसाद

दरअसल, समीक्षा बैठक में विधायक सुरेंद्र मैथानी ने शिकायत करते हुए कहा कि भाटिया तिराहे से पनकी मंदिर तक बनी सीसी रोड सालभर के अंदर ही उखड़ गई। इस पर पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता परवेज अहमद खान की मजूदगी में अधिशासी अभियंता आरके त्रिपाठी ने कहा कि सड़क 2016 में बनाई गई थी। विधायक ने अफसरों पर झूठ बोलने और गुमराह करने का आरोप लगाया और मंत्री से मौके पर चलकर जायजा लेने का आग्रह किया। जितिन प्रसाद ने बैठक में मौजूद अफसरों को निर्देश दिया कि सारे दस्तावेज लेकर मौके पर पहुंचें।

उंगली से खुरचते ही रोड से निकल आई मिट्टी

जितिन प्रसाद विधायक के साथ भाटिया तिराहा पहुंचे और पनकी मंदिर रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगह रुक-रुक रोड को देखा। इस बीच खुद ही उन्होंने अपनी उंगली से रोड खुरची तो मिट्टी निकल आई। हकीकत सामने आते ही वह भड़क गए और फौरन जांच कराई जाए। मंत्री ने कहा कि जांच रिपोर्ट की प्रति उन्हें और विधायक को दी जाए। सीमेंटेड रोड आखिर कैसे उखड़ गई, इसकी पूरी रिपोर्ट दी जाए। यही नहीं, रोड का निर्माण करने से लेकर गुणवत्ता का सत्यापन करने में जितने भी अफसरों की भूमिका हो, उनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की जाए। सभी से जवाब-तलब किया जाए।