उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार जल्द हो सकता है। विधानसभा चुनाव 2027 के मद्देनजर कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है, जबकि कुछ पुराने चेहरों की छुट्टी हो सकती है। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा कुछ मौजूदा मंत्रियों को मंत्रालय छोड़ना पड़ सकता है। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने लखनऊ में शुक्रवार को बैठक की थी। बैठक के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा तेज हो गई। योगी मंत्रिमंडल में अभी 6 पद खाली हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में अधिकतम 60 मंत्री बनाए जा सकते हैं और योगी मंत्रिमंडल में अभी 54 मंत्री मौजूद हैं। जिनमें 21 कैबिनेट मंत्री, 14 स्वतंत्र प्रभार और 19 राज्यमंत्री शामिल हैं। ऐसे में अगर किसी पुराने चेहरे की छुट्टी नहीं होती है तब भी छह चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।
