मध्य प्रदेश के रीवा में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की सड़क पर पिटाई कर दी। इस अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी पंकज त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज आरोपी के घर बुलडोजर चलवा दिया है। शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि ‘रीवा जिले के मऊगंज क्षेत्र में युवती के साथ हुई बर्बरता की घटना में अपराधी पंकज त्रिपाठी को गिरफ्तार कर उसके घर पर बुलडोजर चलाया गया। ड्राइवर पंकज का लाइसेंस भी कैंसल कर दिया गया है। मध्यप्रदेश की धरती पर महिलाओं पर अत्याचार करने वाला कोई बख्शा नहीं जायेगा।’
बता दें कि मध्यप्रदेश के रीवा जिले में 19 साल की प्रेमिका की बेरहमी से पिटाई करते कैमरे में कैद हुए 24 साल के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को हुई इस कथित घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के घर को तोड़ दिया गया है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए थाना प्रभारी को भी निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया, आरोपी को शनिवार रात उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से गिरफ्तार किया गया। 19 वर्षीय पीड़िता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है। मऊगंज थाने की प्रभारी श्वेता मौर्य को अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने मऊगंज पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले ढेरा गांव में आरोपी के घर को भी ध्वस्त कर दिया है।
गलती कोई करें और सजा कोई और भुगते ? ये कैसा इंसाफ़ सर ?
ठंड के महीने में जिस अपराधी के घर पर बुलडोज़र चलाया गया वहाँ रहने वाले बाक़ी लोगों का क्या क़सूर ? उन्हें क्यों सजा दी गई?
गुनहगार को सजा दीजिए। घर तोड़कर उनके माँ बाप और परिवार को नहीं 🙏 https://t.co/Y7vYoEYW5e
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) December 26, 2022
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर महिलाओं पर अत्याचार करने वाला कोई व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा। अत्याचार करने वालों को कठोरतम सजा से दंडित किया जाएगा, जिससे वह दोबारा अपराध न कर सकें। चौहान ने कहा, ‘रीवा जिले के मऊगंज क्षेत्र में युवती के साथ हुई बर्बरता की घटना के अपराधी का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।’
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) नवीन दुबे ने कहा कि लड़की और आरोपी के बीच प्रेम संबंध था और उनके बीच विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने लड़की की पिटाई की। वीडियो में लड़की आरोपी से शादी करने के लिए कहती नजर आ रही है। आरोपी चिढ़ जाता है और फिर उसे लात और कई थप्पड़ मारता है, जिससे लड़की बेहोश हो जाती है।
सीएम शिवराज ने आरोपी के घर बुलडोजर चलाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, गलत कारवाई मामाजी। आरोपी को जिंदगी भर जेल भेज दे परंतु घर गिराना गलत बात है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, इस तरह की कारवाई जरूरी है। कानून पर भरोसा कम होते जा रहा है शरीफ लोगों का। सोशल मीडिया पर कुछ लोग सीएम शिवराज के इस फैसले को गलत बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे जरूरी कदम बता रहे हैं। एक यूजर ने शिवराज का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, वाह मामा वाह। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बाबा बुलडोजर भी कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि सीएम योगी आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलवा देते हैं। मध्य प्रदेश में हुई इस घटना के बाद सीएम शिवराज ने भी योगी की ही तरह आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवा दिया।