रायपुर के धरसींवा में हावड़ा-मुंबई रेलवे मार्ग पर गुरुवार को एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। युवक खुदकुशी की नीयत से मांढर स्टेशन क्षेत्र के बरबंदा रेलवे फाटक पर पहुंचा था। जैसे ही ट्रेन आई, वो उसके सामने कूद गया। मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।
ट्रेन की टक्कर से युवक का शरीर कई टुकड़ों में बंट गया। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची। युवक की तलाशी लेने पर आधार कार्ड मिला। युवक की पहचान हरिशंकर साहू (25) के रूप में हुई है, जो धरसीवां तहसील के ग्राम सारागांव का रहने वाला था। पुलिस ने इसकी सूचना परिवार वालों को दी है।
पारिवारिक विवाद के चलते परेशान था युवक
युवक हरिशंकर साहू शादीशुदा था। वो दो भाई और एक बहन में तीसरे नंबर पर था। युवक दौंदेकला के पास एक दाल मिल फैक्ट्री में काम करता था। घटनास्थल पर पहुंचे उसके बड़े भाई चेतन साहू ने बताया एक साल पहले ही उरकुरा की रहने वाली युवती से भाई की शादी हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक तो सबकुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद रहने लगा।
दोनों की तलाक का केस कोर्ट में चल रहा था। गुरुवार को कोर्ट में युवक की पेशी थी। पेशी पर जाने का कहकर वो अपनी बाइक से अकेला निकला था, लेकिन इस दौरान उसने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली, जिसकी खबर उन्हें पुलिस से मोबाइल पर मिली।
सीमा विवाद के चलते 2 घंटे बीच पटरी पर पड़ा रहा शव
घटना की जानकारी मिलते ही सबसे पहले जीआरपी पहुंची। उसके बाद उन्होंने धरसींवा थाने को सूचित किया। धरसींवा पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए बताया कि ये जगह विधानसभा थाने के अंतर्गत आती है। इसके बाद घटना की सूचना विधानसभा थाने को दी गई। विधानसभा पुलिस 2 घंटे बाद शाम 6:30 बजे घटनास्थल पर पहुंची, तब कहीं जाकर बीच पटरी पर पड़े युवक शव उठाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। बीच पटरी पर शव पर दौड़ती ट्रेन को देखकर लोगों का दिल दहल गया।