छत्तीसगढ़ के कोरबा में बांगो डैम के गेट नंबर 4 में सेल्फी लेते हुए एक युवक गिर गया। सोमवार को डैम में गिरे युवक का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। पहले कोरबा की रेस्क्यू टीम ने युवक को डैम में ढूंढना शुरू किया, लेकिन 24 घंटे से अधिक बीत जाने पर भी जब उसका कुछ पता नहीं चला, तो बिलासपुर से भी NDRF की टीम को बुलाया गया है। फिलहाल युवक की तलाश जारी है। डैम में बह गए युवक का नाम अमित कुमार (24 वर्ष) है, जो जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह का रहने वाला है।