बोनट पर अटका युवक, 2KM आरोपी ने भगाई कार, लोगों ने रोकने की कोशिश की तो बढ़ाई रफ्तार…देंखे विडियो

क्षेत्रीय

गरियाबंद जिले में एक सनकी कार चालक की खतरनाक ड्राइविंग सामने आई है। आरोपी युवक ने तेज रफ्तार कार चलाते हुए 2 बाइक को टक्कर मारी। जब लोगों ने इसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उनपर भी कार चढ़ा दी।

मामला राजिम थाना इलाके का है। जहां नवापारा में कुम्हारी से आ रही कार ने पहले बाइक सवार लोगों को टक्कर मारी। इसके बाद उसे पकड़ने के दौरान लोगों ने वीडियो भी बना लिया। जिसके बाद वीडियो में दिख रहा है कि, आरोपी ड्राइवर एक और बाइक को टक्कर मार देता है।

लोगों पर चढ़ाई कार

कार की टक्कर से बाइक सवार शख्स और महिला नीचे गिर जाते हैं। जिसके बाद लोग जब कार को रोकने की कोशिश करते हैं तो इसी बीच आरोपी कार की रफ्तार तेज कर देता है। इससे कार की बोनट में एक युवक फंस जाता है। कार का नंबर सीजी 12 एएन 7468 है।

2 KM तक भगाई कार

कार के बोनट में अटके शख्स के साथ आरोपी 2 किलोमीटर तक कार भगाता रहा। इस दौरान युवक के साथ ही कई लोग कार को रोकने की कोशिश करते दिखे। लेकिन आरोपी तेज रफ्तार से कार भगाता रहा। इसी बीच सामने से बस समेत कई वाहन भी आ रहे थे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

आरोपी ड्राइवर को लोगों ने पीटा

राजिम पेट्रोल पंप के पास पहुंचकर किसी तरह कार को रोका गया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने कार चालक की बेदम पिटाई कर दी। इसी बीच पुलिस भी पहुंच गई लेकिन पुलिस के कस्टडी में भी लापरवाह चालक के खिलाफ गुस्सा लोगों का कम नहीं हुआ।

आरोपी ने ही करा दिया मारपीट का केस

पुलिस पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम ऋत्विक धनगढ़ बताया है कि, इसी दौरान उसने खुद FIR भी कराई है। जिसमें उसने कहा है कि, इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। सुबह अपने घर कुम्हारी से अपनी कार में कोपरा जा रहा था। तभी मेरी गाडी से सामने वाली गाडी हल्की सी घसीटा गई। जिसके बाद कार में बैठे लोगों ने विवाद किया।

आरोपी ने आगे FIR में बताया कि, लोग मुझे धमकी दे रहे थे और मारपीट के साथ ही मेरी कार को भी नुकसान पहुंचाया है।

अब तक कार्रवाई नहीं

मामले में एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने कहा कि अब दूसरे पक्ष के लोगों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराया गया है। कल हम पतासाजी करते रहे पर चालक के विरूद्ध कोई नहीं पहुंचा। चालक के शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।मामले में विवेचना जारी है।