पंजाब में युवक की धारदार हथियार से काट दी उंगलियां

राष्ट्रीय

चंड़ीगढ़ : पंजाब मे आपराधिक वारदातें बढ़ती ही जा रही है। अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां दिन दिहाड़े एक युवक की उंगलिया काट दी। यह मामला मोहाली का है। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक को पकड़ रखा है।

इसके बाद एक दूसरे व्यक्ति ने उसकी धारदार हथियार से हाथ की उंगलियां काट दी। इस मामले में थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले के आरोपी अभी तक पकड़ में नहीं आए है।