यूपी के हमीरपुर में एक युवक ने 20 फीट लंबा और डेढ़ क्विंटल वजन का मगरमच्छ कंधे पर लादा और उसे यमुना नदी में छोड़ आया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. हमीरपुर में ललपुरा थाना इलाके में बड़ी आबादी वाले भाजपा विधायक के गांव पौथीया के एक पुराने तालाब में पिछले महीने से एक विशाल मगरमच्छ देखा जा रहा था. मगरमच्छ को देख ग्रामीणों में दहशत फैली हुई थी. लोगों ने इस तालाब के आसपास जाना बंद कर दिया था. ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू शुरू किया. कई दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिर वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ लिया. इसके बाद उसे बांधा गया. वन विभाग के एक कर्मचारी ने मगरमच्छ को कंधे पर लादा और यमुना नदी में छोड़ने के लिए चल दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया. मगरमच्छ इतना विशाल था कि उसे कंधे पर लादकर ले जाना किसी मुश्किल लग रहा था.
हमीरपुर :- विशालकाय मगरमच्छ को कंधे पर लादकर ले जाते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर #वायरल
बीते तीन हफ्ते से गांव में दहशत फैलाए था विशालकाय मगरमच्छ,
तीन हफ्ते की कड़ी निगरानी के बाद वनविभाग की टीम और एक्सपर्ट लोगों ने मगरमच्छ को पकड़ा, pic.twitter.com/a10gSvUJ07
— Utkarsh Singh (@utkarshs88) November 25, 2024
वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस विशाल मगरमच्छ को पकड़ने के लिए टीम कई दिनों से काम कर रही थी. आखिरकार सफलता मिली. युवक ने उसे कंधे पर लादकर नदी में छोड़ा.