रायपुर में बैडमिंटन खेलते वक्त युवक की मौत.. रेस्ट के लिए जमीन पर बैठते ही मुंह के बल गिरा

छत्तीसगढ़ : रायपुर में बैडमिंटन खेलते हुए युवक की मौत हो गई है। युवक बैडमिंटन खेलने के बाद रेस्ट करने के लिए कोर्ट से बाहर निकला, फिर जमीन पर बैठा। कुछ देर बाद अचानक मुंह के बल गिर गया। घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार युवक पहली बार एकेडमी में बैडमिंटन खेलने आया था। कुछ देर खेलने के बाद वह कोर्ट से बाहर आकर बैठा और अचानक जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने तत्काल उसे इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रायपुर में बैडमिंटन खेलते वक्त युवक की संदिग्ध मौत, रेस्ट के लिए बैठते ही मुंह के बल गिरा, CCTV में कैद दिल दहला देने वाला पल, हार्ट अटैक की आशंका#HeartAttack #CCTVFootage #PlayingBadminton #BadmintonPlayer #Raipur #Chhattisgarh pic.twitter.com/vJjLq4uAKw
— Abhishek Sharma (Vistaar News) (@AbhishekS0501) May 23, 2025
जानकारी के अनुसार रायपुर के सप्रे शाला स्कूल स्थित जिला बैडमिंटन एकेडमी में हड़कंप मच गया जब एक युवक की खेलते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना बैडमिंटन कोर्ट पर हुई, जहां युवक ने खिलाड़ियों से खेल की अनुमति मांगकर कुछ देर तक बैडमिंटन खेला था। पुलिस के मुताबिक, मृतक हिमांशु श्रीवास्तव, जो रायपुर में खुशी इंक्लेव अमलीडीह में निवास करता था। शंकर नगर स्थित एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर पदस्थ थे,और रायपुर में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है