चित्रकोट वाटरफॉल से कूदा युवक, मना करते रहे लोग, नाविक ने बचाई जान… Video

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में बस्तर के चित्रकोट वाटरफॉल से एक युवक ने छलांग लगाकर सुसाइड का प्रयास किया है। हालांकि, नीचे मौजूद एक नाविक नाव लेकर उसके पास पहुंच गया और उसकी जिंदगी बचा ली। अब युवक के छलांग लगाने का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आसपास घूमने आए लोगों ने युवक को इस तरह से कूदने से मना भी किया, लेकिन युवक नहीं माना और छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने इस घटना का वीडियो बना सोशल मीडिया में शेयर किया है। दावा किया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या करने के लिए जलप्रपात में छलांग लगाई थी। वहीं, मामले की जानकारी चित्रकोट चौकी प्रभारी को दिया गई। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई। बताया जा रहा है कि युवक नारायणपुर का निवासी है, और अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए आया हुआ था। अचानक से युवक बिना किसी को बताए पत्थरों के बीच पहुंच गया। घूमने आए लोगों ने रुकने के लिए काफी आवाज लगाई। लेकिन युवक ने किसी की भी बात नहीं मानी और जलप्रपात में छलांग लगा दी। युवक की इस हरकत को देखकर वहां लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। युवक को पानी में कूदता देख के नदी किनारे खड़ा नाविक अपनी नाव लेकर युवक के पास पहुंचा और उसकी जान बचाई। इस दौरान आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी चित्रकोट चौकी प्रभारी को दी, जहां युवक को पुलिस अपने साथ ले गई।