एक ही दिन में युवक ने रचाईं दो शादियां… पहले प्रेमिका से कोर्ट मैरिज, फिर घरवालों की पसंद से की शादी

राष्ट्रीय

उत्तरप्रदेश : गोरखपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है एक युवक ने एक ही दिन में दो शादियां कर लीं। युवक ने पहले अपनी प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज की और फिर उसी रात अपने घरवालों की मर्जी से दूसरी युवती से विवाह कर लिया। बाद में युवक ने अपनी प्रेमिका से किनारा कर लिया,जिसके बाद प्रेमिका ने धोखा देने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत मिलने पर एसपी नॉर्थ ने स्थानीय पुलिस को जांच कर दो दिन में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। जानकारी के अनुसार, हरपुर बुदहट इलाके की रहने वाली एक युवती का उसी गांव के एक युवक के साथ प्रेम संबंध था। करीब चार साल तक चले इस रिश्ते के बाद दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली थी और लिव-इन में रहने लगे थे। युवक के घरवालों को इस रिश्ते की जानकारी नहीं थी। इस बीच युवक के परिवार वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। जब युवक को इस बारे में पता चला,तो उसने अपनी प्रेमिका को बताया कि उस पर घरवालों का दबाव है। प्रेमिका को जब युवक की दूसरी शादी की तारीख पता चली, तो युवक ने उसे झांसे में लेते हुए कहा कि वे शादी से पहले कोर्ट मैरिज कर लेंगे, ताकि घरवालों पर उनके रिश्ते को स्वीकार करने का दबाव बन सके। घरवालों ने जिस दिन युवक की शादी तय की थी, उसी दिन सुबह युवक ने अपनी प्रेमिका से कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद युवक अपनी प्रेमिका के घर से यह कहकर निकला कि वह अपने घरवालों को मनाने जा रहा है, लेकिन शाम को वह दूसरी युवती से शादी करने पहुंच गया। करीब 15 दिनों तक जब युवक ने अपनी प्रेमिका से कोई संपर्क नहीं किया, तो वह पता करते हुए उसके घर पहुंच गई, जहां उसे युवक की दूसरी शादी के बारे में पता चला। इसके बाद युवती ने युवक और उसके परिवार वालों पर धोखा देने का आरोप लगाया।

युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे दोनों लिव-इन में थे और इस दौरान उसने दो बार गर्भपात भी कराया। उसने यह भी आरोप लगाया कि तारामंडल स्थित एक नर्सिंग होम में उसने एक बच्चे को जन्म दिया था, जिसे युवक ने नर्स को दे दिया। पूछने पर युवक ने कहा था कि वे अकेले रहते हैं और बच्चा थोड़ा बड़ा होने पर उसे वापस ले आएंगे। युवती का कहना है कि उसे नहीं पता कि उसका बच्चा कहां है। प्रेमिका की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसपी नॉर्थ ने स्थानीय पुलिस को मामले की जांच करने और दो दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। पुलिस अब इस मामले की पड़ताल कर रही है।