उत्तरप्रदेश : जौनपुर में मॉब लिंचिंग के डर से एक युवक फुट ओवरब्रिज पर चढ़ गया। घंटों मशक्कत के बाद भी वह नीचे नहीं उतरा। आखिर में वह ब्रिज से कूद गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। मामला लाइन बाजार क्षेत्र के शिवापार गांव का है। बच्चा चोरी की आशंका में मंगलवार को ग्रामीणों ने युवक को दौड़ा लिया। भीड़ की मार के डर से वह राजमार्ग पर बने फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाउडस्पीकर से ही उसे खुद नीचे आने की अपील की। नीचे भीड़ देख वह पुलिस की भी सुनने को तैयार नहीं हुआ। मदद के लिए फायर बिग्रेड को भी बुलाया गया। फायर बिग्रेड के कर्मचारी ब्रिज के एक तरफ से चढ़ते तो युवक दूसरी तरफ भाग जाता। जब दूसरी तरफ से चढ़ते तो बीच में से आगे निकल जाता। इस दौरान पुलिस ने उसके नीचे गिरकर चोटिल होने की आशंका को देखते हुए ब्रिज के नीचे दो ट्रक तिरपाल लगाकर खड़े करवा दिए। जाली भी लगाई गई, जिससे वह गिरे तो चोट न लगे। आखिरकार युवक नौ घंटे बाद ब्रिज से कूद गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, बच्चा चोर समझकर एक युवक को ग्रामीणों ने दौड़ाया तो वह वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर नेवादा गांव के पास बने फुट ओवरब्रिज पर चढ़ गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने उसे उतारने का प्रयास किया। करीब नौ घंटे के प्रयास के बावजूद उसने नीचे आने की बजाय ओवरब्रिज से छलांग लगा दी। पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
#जौनपुर में बच्चा चोर समझकर दौड़ाया तो फुट ओवरब्रिज पर चढ़ा युवक, 9 घंटे बाद कूदा, मौत
मरने वाला अवनीश कुमार बिहार राज्य का रहने वाला था
करीब 9 घंटे तक फुट ओवरब्रिज पर चढ़ा रहा
मॉब लिंचिग के डर से युवक ओवरब्रिज पर चढ़ा pic.twitter.com/PWfaCQST9u
— @tiranganewsofficial (@tiranganewsoff1) September 11, 2024