दिल्ली : DDA पार्क में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, एक्सरसाइज करने को लेकर हुआ था विवाद

राष्ट्रीय

दिल्ली के डीडीए पार्क में बीते मंगलवार को एक युवक की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पार्क की जिम में मशीन से एक्सरसाइज करने को लेकर मृतक का कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ था, जिसके बाद उन युवकों ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज ली है और आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है उत्तर पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर थाना इलाके के डीडीए पार्क में मशीन से एक्सरसाइज करने को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक की पहचान 23 वर्षीय सुफियान के रूप में हुई है. विवाद के बाद अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, यह घटना मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे इलाके के जग प्रवेश चंद्र हॉस्पिटल के सामने स्थित डीडीए पार्क में हुई. इस मामले में न्यू उस्मानपुर पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है. मृतक सुफियान उस्मानपुर इलाके का ही रहने वाला था और मजदूरी करता था. उसकी छाती के लेफ्ट साइड चाकू से वार किया गया. जब इस वारदात को अंजाम दिया गया, उस समय सुफियान का दोस्त दिलखुश भी वहां मौजूद था. उसी ने पुलिस से इस घटना की शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.