बठिंडा में ट्रेन के नीचे आया युवक: बंगी नगर में हादसा

राष्ट्रीय

पंजाब के बठिंडा जिले के बंगी नगर के पास से निकलती रेलवे लाइन पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी बाजू कट गई। हादसे की जानकारी मिलते ही सहारा जनसेवा के वर्कर मौके पर पहुंचे और घायल युवक को बठिंडा के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल की पहचान सोनू निवासी अमरपुरा बस्ती के तौर पर हुई है। पुलिस ने मौके पर आकर घायल के बयान दर्ज किए।

कम दिखाई देने के कारण चपेट में आया
सोनू के अनुसार, उसको रात के समय कम दिखाई देता है, जिसकी वजह से वह हादसे का शिकार हो गया। वह अचानक सुबह 5 बजे के करीब घर के पास से गुजरती रेलवे लाइन के पास पहुंच गया और ट्रेन की चपेट में आ गया, लेकिन इसका उसे पता नहीं चला। लोगों ने इसके बारे में संस्था को जानकारी दी और मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल में दाखिल करवाया। घटनास्थल पर GRP पुलिस भी पहुंची और सोनू के परिजनों को बुलाया।

सहारा जनसेवा टीम ने अस्पताल पहुंचाया
सहारा जनसेवा के विक्की कुमार ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर सूचना मिली थी। बंगी नगर में सिरसा रेलवे लाइन पर एक युवक गाड़ी के नीचे कट गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल को आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया। युवक की बाजू कट गई है और उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है।