धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में सरपंच सहित 13 लोगों ने एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। ग्राम सरसोपुरी में पैरावट में आग लगाने का आरोप लगाकर सरपंच समेत गांव के दबंगों ने युवक खिलेश्वर यादव के साथ गालीगलौज करते हुए उसे जमकर पीटा। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
