शुभेंदु अधिकारी के काफिले की कार की टक्कर से युवक की मौत, ड्राइवर पर गैर इरादतन हत्या का केस

राष्ट्रीय

West Bengal:पश्चिम बंगाल बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल स्थानीय लोगों का आरोप है कि गुरुवार रात पुरबा मेदिनीपुर जिले के चांदीपुर में एक व्यक्ति को शुभेंदु अधिकारी के काफिले की एक कार ने टक्कर मार दी थी. जिस कारण उसकी मौत हो गई. मौके मौजूद स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक शख्स का नाम शेख इसराफिल था. बताया जा रहा है कि जिस समय कार ने उन्हे टक्कर मारी वो सड़क के किनारे खड़े था. हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले की पुष्टि नहीं की है कि जिस वाहन से टक्कर हुई वो नंदीग्राम सांसद के काफिले की ही कार थी या नहीं.

वही मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना को देखा. जिसके बाद वे बेहद आक्रोशित नजर आए. लोगों का कहना है कि कार टक्कर मारने के बाद वहां रुकी तक नहीं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर सड़क पर बवाल काटा और शुभेंदु अधिकारी को कड़ी सजा की मांग की. इस हंगामे के कारण सड़क पर लगभग 1 घंटे तक जाम रहा. हालांकि पुलिस के समझाने के बाद ये जाम खुल गया था. वहीं एक चश्मदीद का दावा है कि दुर्घटना के समय वह दुकान पर चाय पी रहा था, दुकान दुर्घटनास्थल से कुछ मीटर की दूरी पर है.

पुलिस जांच में जुटी
स्थानीय लोगों ने यह भी दावा किया कि चालक शराब के नशे में था. वहीं जिला पुलिस के सीनियर ऑफिसर का कहना है कि रात के लगभग 10.30 बजे मृतक शेख इसराफिल नेशनल हाइवे पर पेट्रोल पंप के पास सड़क पार कर रहा था. तभी एक कार ने उसे टक्कर मार दी. मौके पर मौजूद लोग पीड़ित को फौरन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अधिकारी ने कहा कि कुछ लोगों ने दावा किया है कि जिस कार ने टक्कर मारी है वो शुभेंदु अधिकारी के काफिले की थी. पुलिस अब इस मामले में छानबीन कर रही है. बता दें कि घटना के वक्त विपक्ष के नेता मोइना में पार्टी के एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे.