भिलाई के सेक्टर-1 स्थित गणपति मेले में युवक सेल्फी लेने के चक्कर में ब्रेक डांस झूले से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया है। युवक को गंभीर हालत में शहर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि युवक का सिर फट गया है, उसके शरीर में कई जगह पर गंभीर चोटें आई हैं।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर तेलीबांधा निवासी विनय तुलानी भिलाई (29) अपने दो दोस्तों के साथ गणेश देखने भिलाई पहुंचा था। रात 12-1 बजे के बीच वह ब्रेक डांस झूला झूलने के लिए गया था। वहां जैसे ही झूला शुरू हुआ वह सेफ्टी लॉक खोलकर खड़ा हो गया और सेल्फी लेने लगा। झूला तेज होने और झटके लगने से वह गिर गया और उसके सिर,हाथ पैर में काफी चोटें आई।
गणेश उत्सव समिति के महासचिव धन्नू मिश्रा ने बताया कि, उन्होंने ब्रेक डांस झूले वाले से घटना के बारे में जानकारी ली। उसने बताया कि युवक शराब के नशे में था। ब्रेक डांस झूला शुरू होते ही वह लॉक खोलकर खड़ा हो गया। जिसकी वजह से वह गिर गया और सिर पर गहरी चोट लगी है। दुर्घटना के बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
भिलाई के सेक्टर-1 गणेश पंडाल में ब्रेक डांस झूले में हादसा.. हादसे के वक्त झूला चालू हो गया था। तभी युवक गिर गया और लोहे से सिर में गंभीर चोटें आई है। जिसकी वजह से वह बेसुध हो गया है#Chhattisgarh @PoliceDurg @yashwantbhilai @ipskabra @gyanendrat1 @brajeshabpnews @Office_of_DY pic.twitter.com/MU3wfMS4B7
— BHILAI TIMES (@bhilaitimes) September 9, 2022