इंदौर में मामूली कहासुनी के बीच सोमवार देर रात एक युवक की चाकूबाजी में हत्या हो गई। बचाने में बड़ा भाई भी घायल हो गया। पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले एक आरोपी को पकड़ लिया है। दूसरे की तलाश की जा रही है। मृतक 12th का स्टूडेंट है। जो रात में मंदिर से घर आ रहा था। इस दौरान आरोपियों ने उससे विवाद किया।
मल्हारगंज पुलिस के मुताबिक तुषार (21) पुत्र गौतमसिंह रावत निवासी दिलीप श्री अपार्टमेंट की कैलाश मार्ग पर हर्ष उर्फ हरिओम राठौर और उसके पिता कमल राठौर ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक तुषार के भाई रूपेश ने बताया कि वह घर आया तो उसे पता चला कि तुषार का हरिओम और उसके साथियों से विवाद हुआ है।
इस बात को लेकर दोनों कैलाश मार्ग स्थित आचार्य ट्रांसपोर्ट पर पहुंचे। यहां हरिओम के साथ कमल भी खड़ा था। दोनों पक्ष आपस में बात कर ही रहे थे तभी इस दौरान कमल और उसके साथी ने लोहे की रॉड से रूपेश पर हमला कर दिया। तुषार बचाव करने आगे आया तो हरिओम ने उसके सीने में चाकू घोंप दिया।
तुषार को गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल लेकर आए। यहां उपचार के दौरान देर रात तुषार की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी के मुताबिक हमले के दौरान दो और लोग भी चाकूबाजी में घायल हुए हैं। जिनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।