नोएडा के पॉश इलाके में सनसनीखेज हत्याकांड हुआ है. सेक्टर-104 में बदमाशों ने कार सवार युवक को निशाना बनाकर कई राउंड फायरिंग की. घात लगाकर किए गए हमले की वजह से युवक कार से बाहर भी नहीं निकल पाया और गोली लगने से उसकी मौत हो गई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने करीब 5 राउंड फायरिंग की.
इस वारदात को लेकर डीसीपी नोएडा ने बताया कि थाना क्षेत्र-39 के सेक्टर-104 में एक युवक की हत्या की सूचना मिली थी. युवक की पहचान सूरजभान के रूप में हुई है. वो एक फिटनेस सेंटर से जिम करके लौट रहा था. जैसे ही वो अपनी गाड़ी में बैठा, कुछ लोगों ने उसको गोली मार दी.
बताया कि इससे पहले उसे अस्पताल पहुंचाया जाता, उसकी मौत हो चुकी थी. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है. डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए 4 टीमें बनाई गई हैं. मामले की जांच की जा रही है.
युवक की 5 गोली मारकर हत्या
नोएडा : सेक्टर-104 में युवक की 5 गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या। मृतक का नाम सूरजमान बताया जा रहा है। हमलावरों ने शुक्रवार दोपहर कार के अंदर की ताबड़तोड़ फायरिंग। गर्दन व चेहरे पर लगी गोली। PS 39 @Uppolice @noidapolice pic.twitter.com/LIeeSEHDzC
— Bharatiya Talk (भारतीय) (@BharatiyaTalk) January 19, 2024