​​​​​​​नहाने गए युवक की डूबने से मौत

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के कोरबा में शुक्रवार सुबह एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक नदी में नहाने के लिए गया था। इस दौरान वह तैरने लगा। थोड़ी देर बाद उसका शव डैम के पास मिला। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा हरदी चौकी क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, मुड़ापार धनवार मोहल्ला निवासी रमेश यादव (32) खेती-किसानी करता था। वह शुक्रवार सुबह नदी में नहाने के लिए गया था। जब काफी देर होने के बाद भी रमेश घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश करने के लिए निकले। काफी तलाश के बाद रमेश का शव मुड़ापार स्थित बांध के पास तैरता हुआ मिला।

आसपास के लोगों ने बताया कि युवक नहाने के दौरान नदी में तैर रहा था। वह तैरते हुए दूर तक निकल गया। काफी देर नहीं दिखा तो उन्हें लगा कि वह नहाकर लौट गया होगा। कुछ देर बाद उसकी लाश तैरते हुए देखी गई। लोगों का मानना है कि बांध घर होने के चलते वो निकल नहीं पाया होगा। रमेश के दो बच्चे हैं।