कानपुर नशा मुक्ति केंद्र में युवकों ने लिया संकल्प, ‘राजू भैया ठीक हो जाएं, हम शराब पीना छोड़ देंगे’

मनोरंजन

राजू श्रीवास्तव का ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया है. पिछले 9 दिनों से डॉक्टर्स लगातार उन्हें ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. बीच में उनकी सेहत में सुधार भी हुआ था. पर अब उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. अब दुआओं का ही सहारा है. कानपुर में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. यहां नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवकों ने राजू के लिए प्रार्थना की और संकल्प लिया कि अगर राजू ठीक हो जाएंगे तो वे लोग भी हमेशा-हमेशा के लिए शराब को अलविदा कह देंगे.

युवकों ने कहा कि गजोधर भैया उर्फ राजू भैया उनके फेवरेट कमेडियन हैं. जब से राजू खराब तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती हुए हैं उन्हें काफी दुख हुआ है. युवकों ने उनके लिए भगवान से प्रार्थना की और कहा, ”भगवान अगर राजू भैया को ठीक कर देंगे तो हम रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. कभी शराब को हाथ नहीं लगाएंगे. शराब पीना हमेशा के लिए छोड़ देंगे.”

नशा मुक्ति केंद्र के डॉक्टर ने कहा कि इलाज के लिए आए युवकों का मनोरंजन करवाने के लिए उन्हें राजू श्रीवास्तव के चुटकुले सुनाए जाते थे. यहां सभी युवक उनसे बहुत प्यार करते हैं. जब से उन्हें राजू भैया के बीमार होने की खबर मिली है, उन लोगों का सेंटर में मन नहीं लगता. खाना-पीना भी कम कर दिया है. बस दिन-रात भगवान से यही दुआ करते हैं कि राजू भैया जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.

सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर गौरव ने बताया कि युवकों ने सेंटर में हनुमान चालीसा का पाठ करके सौगंध खाई है कि राजू भैया अगर ठीक हो जाएंगे तो वे शराब हमेशा के लिए छोड़ देंगे.

इलाज के लिए भर्ती एक युवक ने कहा, ”राजू भैया कानपुर का दिल हैं. हम उनसे बहुत प्यार करते हैं. उनकी सेहत जल्द से जल्द ठीक हो जाए, बस यही दुआ है हमारी.” दूसरे युवक ने कहा, ”हमने अपने घर वालों के कहने पर कभी शराब नहीं छोड़ी. लेकिन अगर राजू भैया को भगवान ठीक कर दे तो मैं हमेशा के लिए शराब छोड़ दूंगा.”