झटपट वायरल होगी Youtube Video! अब मालामाल बना सकते हैं ये नए फीचर

टेक्नोलॉजी

Youtube की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है और इस प्लेटफॉर्म पर कई लोगों ने मनी और फेम दोनों हासिल किए हैं. इसमें Elvish yadav हों या फिर Bhuvan Bam. अब YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ नए फीचर्स का ऐलान किया है. ये जबरदस्त फीचर यूजर्स को अट्रैक्टिव शॉर्ट वीडियो (Youtube Shorts) बनाने में मदद करेंगे. इतना ही नहीं ये कंटेंट वायरल करने में भी मददगार साबित हो सकते हैं. इससे ना सिर्फ Shorts पर इंगेजमेंट टाइमिंग बढ़ेगी,बल्कि व्यूज भी ज्यादा आ सकते हैं. आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में.

Remix और Collab
Shorts वीडियो क्रिएशन में यूजर्स Collab टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. यूजर्स इसमें शॉर्ट्स को साइड बाई साइड फॉर्मेट में रिकॉर्ड कर सकेंगे. क्रिएटर्स मल्टीपल लेआउट भी चुन सकेंगे. इसकी मदद से किसी भी पॉपुलर शॉर्ट्स या Youtube वीडियो को एक क्लिक में रिमिक्स किया जा सकेगा. इसके लिए यूजर्स को Remix और फिर Collab पर क्लिक करना होगा. इस फीचर को रोलआउट कर दिया है और जल्द ही सभी यूजर्स तक ये फीचर पहुंच जाएगा.

शॉर्ट्स को अट्रैक्टिव बनाने के लिए नए इफेक्ट और स्टिकर का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके इस्तेमाल से यूजर्स अपने कंटेंट को दूसरे लोगों की तुलना में ज्यादा आकर्षक ढंग से पेश कर सकते हैं. क्रिएटर्स अपने व्यूअर्स के लिए Q&A सेशन वाले शॉर्ट्स को अपलोड कर सकते हैं. इतना ही नहीं लोगों की राय लेने के लिए पोल्स भी क्रिएट कर सकते हैं.

यूट्यूब ब्लॉग पर शेयर जानकारी के मुताबिक, यूजर्स मोबाइल पर वर्टिकल लाइव एक्सपीरियंस ले सकते हैं. इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स को अपनी ऑडियंस से कनेक्ट होने की सुविधा मिलेगी. कुछ क्लिक की मदद से यूजर्स लाइव कर सकते हैं.

वीडियो को शॉर्ट्स में बदलें
यूट्यूब ब्लॉग पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, गूगल जल्द ही यूट्यूब क्रिएटर्स को एक नया फीचर देगा, जिसकी मदद वे अपने वीडियो को शॉर्ट्स में ट्रांसफॉर्म कर सकेंगे. सभी वीडियो होरिजोंटल वीडियो शॉर्ट्स में ही कंवर्ट होंगे.

Tiktok को टक्कर
भारत में भले ही Tiktok बैन है, लेकिन दुनिया के कई देशों में टिकटॉक मौजूद है. ऐसे में Google अपने Youtube Shorts से Tiktok को मात देने की कोशिश में लगा है. टिकटॉप एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है, जहां कुछ सेकेंड की होरिजोंटल वीडियो मौजूद होती हैं. बैन होने से पहले से भारत में यह प्लेटफॉर्म काफी पॉपुलर था.