संजय खान की पत्नी जरीन का निधन, 81 की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट
वेतरन एक्टर संजय खान की पत्नी जरीन कतरक ने 81 साल की उम्र में अंतिम सांस ली हैं आज शुक्रवार यानी 7 नवंबर की सुबह जरीन को अचानक से कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके चलते उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा. पूरा खान परिवार सदमे में है. 12 जुलाई, 1944 में जन्मीं जरीन भारतीय एक्ट्रेस, इंटीरियर डिजाइनर और कुकबुक की लेखिका थीं. साल 1960 के दौरान जरीन ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. बहुत कम समय के लिए ये एक्टिंग फील्ड में एक्टिव रहीं. इसके बाद जरीन ने संजय खान से शादी कर ली थी. जरीन का जन्म बेंगलुरु के पारसी परिवार में हुआ था. इन्होंने कॉलेज में पढ़ाई नहीं की. स्कूल के बाद से जरीन क्रिएटिविटी औऱ बिजनेस वर्ल्ड में आ गई थीं. संजय खान की पत्नी के रूप में और बतौर एक्ट्रेस भी जरीन को जाना-पहचाना गया. जरीन ने साल 1963 में फिल्म ‘तेरे घर के सामने’ से डेब्यू किया था. तीन साल बाद जरीन ने संजय से शादी कर ली थी. फिल्म ‘एक फूल दो माली’ में जरीन ने बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर का काम किया था.
जरीन अपने पीछे पति संजय खान, बेटी सुजैन खान, सिमॉन अरोड़ा, फराह अली खान और बेटे जायद खान को छोड़ गई हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो संजय और जरीन की पहली मुलाकात एक बस स्टॉप पर हुई थी. दोनों के पहली ही नजर में एक-दूसरे को देखकर प्यार हो गया था. दोनों ने साल 1966 में शादी की. तबसे दोनों साथ रहे. बच्चों को भी लाइफ में सेटल किया.
