चिड़िया घर ने लागू किया अनोखा नियम, मर्दों की अकेले आना है मना, जानिए वजह

रोचक

जापान में एक चिड़ियाघर की निदेशक मीसा मामा को यह फैसला लेने पर मजबूर होना पड़ा कि वहां पुरुषों पर्यटकों को अकेले प्रवेश से वंचित कर दिया जाय. ऐसा उन्हें इसलिए करना पड़ा क्योंकि वहां बार बार उनके खुद के साथ और महिला पर्यटकों के साथ छेड़छाड़ होने की घटनाएं असहनीय रूप से बढ़ गई थीं. देश के टोचिगी प्रान्त में स्थित, हीलिंग पैवेलियन एक इंटरैक्टिव चिड़ियाघर है. यहां लोग सूअर, बिल्ली, कुत्ते और भेड़ जैसे जानवरों के साथ समय बिता सकते हैं. इसे पिछले साल मार्च में खोला गया था. इसका मकसद जानवरों के साथ बातचीत के जरिए चिकित्सकीय सोहबत देना था. इसमें पालतू जानवरों के साथ लोगों के लिए एक डॉग पार्क भी है लेकिन अब चिड़िया घर के प्रवेशद्वार पर ही नोटिस लगा दिया गया है कि यहां पुरुष आगुंतक अकेले नहीं आ सकते हैं. मीसा ने बताया कि वैसे तो यहां अधिकांश लोग परिवार और जोड़े से ही आते हैं, लेकिन कुछ अकेले मर्दों ने महिला आगुंतकों के साथ उन्हें भी छेड़ा है. चिड़िया घर के निदेशक होने के नाते वे कुछ ज्यादा ही सहन कर रही थीं. पर आखिर कार उन्हें यह कड़ा फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. कई लोगों ने इसे लिंग भेदभाव की तरह बताया है. वहीं मीसा का कहना है कि वे पुरुषों के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन महिला आगुंतकों के सुरक्षा के लिए ऐसे कदम उठाने के लिए मजबूर हैं. कई लोगों ने मीसा का समर्थन भी किया है. इसके कुछ लोगों ने वैकल्पिक सुझाव भी दिए हं. जिनमें ज्यादा से ज्यादा पुरुष स्टाफ को शामिल करना भी शामिल है.