छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की आमानाका थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को हेरोइन का साथ गिरफ्तार किया है। ये आरोपी नशे की इस खेप को पंजाब से लेकर रायपुर पहुंचे थे। वे यहां हीरापुर स्थित तालाब के पास सुनसान इलाकें में मॉल खपाने के लिए कस्टमर की तलाश कर रहे थे। तभी पुलिस में इन्हें घेर लिया और पकड़कर थाने ले आयी।
आमानाका पुलिस को 2 अक्टूबर को सोर्स से खुफिया जानकारी मिली कि टाटीबंध के इलाकें में पंजाब से पहुंचा नशे का समान बिक रहा है। पुलिस टीम रणनीति बनाकर मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां पर 2 युवक संदिग्ध रूप से घूम रहे है। पुलिस ने आगे बढ़ते हुए उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। फिर उनसे पूछताछ कर तलाशी ली। तो शुरुआत में वे टालमटोल वाला जवाब देने लगे।
लेकिन जब एक आरोपी के जेब से नशे का सामान बरामद हुआ। तो उन्होंने इसे बेचना कुबूल कर लिया। आरोपियों ने इस नशे के सामान सेफ्टी के तौर पर पॉलीथिन में लपेटकर छिपाया था। जिससे ये आसानी से किसी के नजर न आ सके।
2 पैकेट में 60 ग्राम हैवी नशा जब्त
जिसके बाद पुलिस ने पंजाब के रहने वाले कुलविन्दर सिंग(39) और रायपुर का निवासी निशानजी सिंह(35)को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने 2 पुड़िया में 60 ग्राम हेरोइन, अल्फजोरम और लोमोटिल की करीब 500 गोलियां,3 मोबाईल समेत 6 लाख 30 हजार का मॉल जब्त किया है।
ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर प्राइम ग्राहक
जानकारी के मुताबिक,आरोपी के इस नशे के समान को खरीदनें वाले प्राइम ग्राहक ट्रक ड्राइवर और हेल्पर होते है। ज्यादातर ये लोग शहर के आउटर इलाकों के ढाबों और डिपो में आराम करने रुकते हैं। आरोपी इन्हीं इलाकों में सक्रिय रहते हैं।
1 हफ्ते पहले कबीरनगर पुलिस ने भी पकड़ा था हेरोइन
रायपुर के टाटीबंध इलाकें में 26 सितम्बर को कबीरनगर पुलिस ने 24 साल के आरोपी निशांत सिंह संधू को गिरफ्तार किया था। ये आरोपी सोंनडोंगरी इलाके का रहने वाला था। पुलिस जांच में कुछ और आरोपियों के नाम भी सामने आए थे। जो फिलहाल फरार है।
पुलिस को शक है कि ये सभी आरोपी ट्रांसपोर्ट लाइन से जुड़े हुए है। जिसके चलते ये आसानी से अपना इलाका बदल लेते है। पुलिस ने निशांत से डेढ़ लाख रुपयों का 15 ग्राम हेरोइन बरामद कर उसे जेल भेज दिया था। इस मामलें में भी जांच जारी है।