दूसरा टी-20 : भारत का 8वां विकेट गिरा, हर्षित 35, शिवम 4 और कुलदीप जीरो पर आउट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। भारतीय टीम ने 15.4 ओवर में 109 रन बना लिया है। अभिषेक शर्मा क्रीज पर हैं। कुलदीप यादव शून्य पर आउट हो गये हैं. अभिषेक ने 23 बॉल पर फिफ्टी बनाई। हर्षित राणा (35 रन) और शिवम दुबे (4 रन) को जेवियर बार्टलेट पवेलियन भेजा। अक्षर पटेल 7 रन बनाकर रनआउट हो गए। पावरप्ले में जोश हेजलवुड ने तिलक वर्मा (जीरो), सूर्यकुमार यादव (एक रन) और शुभमन गिल (5 रन) को आउट किया। संजू सैमसन (2 रन) को नाथन एलिस ने पवेलियन भेजा।
