गुरदासपुर जवाहर नवोदय विद्यालय में बाढ़ का कहर, 400 छात्र फंसे, राहत कार्य में जुटी NDRF टीम

पंजाब के गुरदासपुर के दोरांगला कस्बे के पास स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय दबुरी में 400 छात्र बाढ़ के पानी में फंस गए हैं. रावी नदी का पानी सीमा पार कर लगभग 9 किलोमीटर दूर तक पहुंच गया है और यह पानी आस-पास के सभी गांवों को अपनी चपेट में ले रहा है. दबुरी जहां जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है और रास्ते में कई अन्य गांव भी आ रहे हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय में लगभग पांच फीट पानी जमा हो गया है और इस स्कूल में लड़कियों समेत लगभग 400 बच्चे फंसे हुए हैं. बच्चों के अभिभावक मनप्रीत, जसपाल, गुरप्रीत, गुरपिंदर सिंह साधिया मंजू, स्कूल से 2 किलोमीटर दूर खड़े है इसके साथ ही, स्कूल में 40 शिक्षकों और कर्मचारियों का स्टाफ और प्रधानाचार्य नरेश कुमार स्वयं भी स्कूल में फंसे हुए हैं. प्रशासन से मदद की अपील की गई.गुरदासपुर के गांव दबूढ़ी नवोदय स्कूल में फसे स्कूली बच्चों को निकालने के लिए स्कूल तक पहुंची एनडीआरएफ की टीम बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है. कई इलाकों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है. सNDRF दल बचाव कार्य में तन्मयता से लगे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed