बरेली जिले में धर्मांतरण का मामला…पहले ब्रेनवॉश.. 6 लोगों का बदलवाया धर्म, 4 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में धर्मांतरण का बड़ा मामला सामने आया है. भूता कस्बे के एक मदरसे में लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने का खेल चल रहा था. यहां लोगों का पहले ब्रेनवॉश किया जाता, फिर उनका धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम लड़कियों से निकाह करवाया जाता था. पुलिस ने मामले का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, अलीगढ़ की रहने वाली अखिलेश कुमारी ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की आंखों की रोशनी जन्म से ही कमजोर है. उसने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमफिल और हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पीएचडी की है. पढ़ाई के बाद उसे अलीगढ़ के राजकीय इंटर कॉलेज में नौकरी मिली. कुछ समय पहले उसका ट्रांसफर बरेली के जीआईसी में हुआ. अखिलेश कुमारी का आरोप है कि यहीं पर धर्मांतरण गिरोह ने उनके बेटे का ब्रेनवॉश किया और उसे मुस्लिम बना दिया. उसका नया नाम हामिद रख दिया गया. 15 अगस्त से बेटा लापता है और उसका फोन भी बंद है. पुलिस जांच में सामने आया कि भूता कस्बे में अब्दुल मजीद नाम का मौलाना मदरसा चलाता है. यहीं लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जाता था. पुलिस ने मौके से कई सबूत भी बरामद किए. पुलिस ने अब तक इस गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में अब्दुल मजीद (मुख्य संचालक), सलमान (कपड़े सिलने का काम करता था, धर्मग्रंथ और सीडी उपलब्ध कराता था), आरिफ (सलमान का सहयोगी) और फहीम (नाई का काम करता था, संभावित लोगों की जानकारी गिरोह तक पहुंचाता था) हैं.
एसपी साउथ ने बताया कि मदरसे में ही लोगों का धर्म परिवर्तन और खतना कराया जाता था. अब तक 6 लोगों का धर्म परिवर्तन किया जा चुका है. इनमें एक नाबालिग को नशे का आदी बनाकर उसका भी धर्म परिवर्तन कराया गया. गिरोह का काम बंटा हुआ था. कोई नए लोगों को फंसाने का जिम्मा संभालता तो कोई धार्मिक किताबें और सीडी उपलब्ध कराता.
पुलिस जांच में यह भी पता चला कि गिरोह को बाहर से फंडिंग मिल रही थी. अब्दुल मजीद के बैंक खाते में 8 महीने में 2000 से ज्यादा ट्रांजैक्शन हुए, जिनकी कुल रकम लगभग 13 लाख रुपए है. सलमान और उसकी पत्नी के पास 12 बैंक खाते मिले हैं, जबकि आरिफ और फहीम के पास भी दो-दो खाते पाए गए. पुलिस सभी खातों की डिटेल खंगाल रही है. मौलाना अब्दुल मजीद अलग-अलग राज्यों में घूमकर चंदा इकट्ठा करता था. उसकी ट्रैवल हिस्ट्री में गुजरात, कर्नाटक, पांडिचेरी, उत्तराखंड, आगरा, संभल, मुंबई और दिल्ली जैसी जगहों के दौरे सामने आए हैं.
पुलिस छापेमारी में मदरसे से इस्लाम धर्म से जुड़ी 25 से 30 किताबें और जाकिर नाईक की कई किताबें बरामद हुईं. पुलिस को पता चला कि अब तक छह लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया है. अलीगढ़ निवासी प्रभात उपाध्याय का खतना कराने की तैयारी चल रही थी. एक अन्य युवक ब्रजपाल साहू का धर्म परिवर्तन कराकर उसका निकाह भी करा दिया गया. एसपी साउथ आंशिक वर्मा ने बताया कि गिरोह का नेटवर्क बड़ा है और विदेशी फंडिंग की जांच की जा रही है. अब तक चार लोग गिरफ्तार हुए हैं और एक आरोपी फरार है. गिरोह से जुड़े और लोगों की पहचान की जा रही है.