सलमान खान ने परिवार संग मनाई गणेश चतुर्थी, बप्पा की आरती करते आए नजर

बॉलीवुड में गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। कल बुधवार को सलमान खान ने भी परिवार के साथ भगवान गणेश का स्वागत किया। इस अवसर पर वह अपने माता-पिता सलीम और सलमा खान के साथ आरती करते हुए नजर आए, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा हर साल की तरह इस बार भी गणपति बप्पा को अपने घर लेकर आई हैं। बप्पा के आगमन के इस शुभ अवसर पर खान और शर्मा परिवार के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सितारे भी भक्ति में डूबे नजर आए।
कौन कहता है इस देश में एक साथ में दूसरे धर्म के लोग नहीं रहते है । इस बात का प्रत्यक्ष उदाहरण गणेश चतुर्थी पर सलमान खान का देख सकते है ।। pic.twitter.com/gAXXylSnpg
— Sahab Singh Aansoliya (@aansoliy) August 28, 2025
इस वीडियो में यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, यह शख्स हर धर्म का सम्मान करता है।, दूसरे ने कहा, भाईजान को प्यार। तीसरे ने कहा, इसीलिए मैं उन्हें बहुत प्यार करता। वह और उनके परिवार सच्चे इंस्पिरेशन हैं। आई लव यू सलमान।