अमेरिका में हबूब से तबाही… आसमान से उतरती धूल की दीवार…

अमेरिका के एरिजोना राज्य में सोमवार शाम का नजारा किसी हॉलीवुड फिल्म से कम नहीं था. अचानक आसमान पर धूल की विशाल दीवार छा गई. इसने मिनटों में शहरों को अंधेरे में डुबो दिया. इसे हबूब कहा जाता है. एक ऐसा प्राकृतिक घटना जो जितनी खूबसूरत दिखती है, उतनी ही डरावनी और खतरनाक भी होती है एरिजोना के कई इलाकों में इस तूफानी धूल भरी आंधी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. 40,000 से ज्यादा लोग बिजली के बिना रहने को मजबूर हैं और फीनिक्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स रोकनी पड़ीं. सड़क पर विजिबिलिटी सिर्फ क्वार्टर माइल रह गई और ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी. हबूब दरअसल एक विशाल धूल भरी आंधी है जो अचानक आती है और कई किलोमीटर लंबे-चौड़े इलाके को ढक लेती है. नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक, यह तब बनती है जब तेज़ हवाएं और तूफानी बादल नीचे की ओर धक्का मारते हैं. ये हवाएं जमीन से टकराकर चारों दिशाओं में फैल जाती हैं और साथ में धूल व मलबा उठाकर आंधी का रूप ले लेती हैं. अकसर ये आंधियां 60 मील प्रति घंटा (97 किमी/घंटा) की रफ्तार से आगे बढ़ती हैं और कई हजार फीट ऊंचाई तक पहुंच जाती हैं. देखने में यह मानो रेगिस्तान से उठकर आती कोई “धूल की दीवार” लगती है. एरिजोना के फीनिक्स और टक्सन के बीच का इलाका खास तौर पर हबूब के लिए मशहूर है क्योंकि यहां खुला रेगिस्तानी भूभाग है, जहां से धूल आसानी से उड़ सकती है.