इंदौर के अस्पताल में चूहों ने कुतर दिए 2 नवजातों के हाथ, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप…भागे पहुंचे डॉक्टर

मध्यप्रदेश : इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में चूहों ने दो नवजातों के हाथ कुतर दिए. जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया. दोनों बच्चों को जन्म के तुरंत बाद दो-तीन दिन पहले NICU में भर्ती किया गया था. रविवार को पहली घटना हुई थी, जबकि सोमवार को दूसरी घटना सामने आई. स्टाफ ने तुरंत वरिष्ठ डॉक्टरों को सूचना दी और सीनियर डॉक्टर यूनिट में पहुंचे. बच्चों का तत्काल इलाज शुरू किया गया और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया. रविवार को पहली बार एक नवजात पर चूहे ने हमला किया था, जिसके बाद उसका इलाज शुरू कर दिया गया. सोमवार को दूसरी घटना सामने आने के बाद स्टाफ ने वरिष्ठ डॉक्टरों को जानकारी दी. इस घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. वहीं अस्पताल प्रशासन ने जांच का आदेश दिया. बता दें कि एमवायएच की गिनती सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में होती है. सुपरिटेंडेंट डॉ यादव ने बताया कि अस्पताल में पेस्ट कंट्रोल आखिरी बार पांच साल पहले हुआ था. नवजातों के परिजन अक्सर खाने की सामग्री वार्ड तक ले आते हैं, जिससे चूहों की संख्या बढ़ रही है
उन्होंने ने बताया कि एमवायएच के कर्मचारियों को ताकीद की गई है कि वो अस्पताल में पूरे 24 घंटे निगरानी बनाए रखें ताकि आइंदा ऐसी घटना न हो. एमवायएच की खिड़कियों पर लोहे की मजबूत जालियां लगवाई जा रही हैं और मरीजों के तीमारदारों से कहा गया है कि वे बाहर से खाने-पीने का सामान लेकर अस्पताल के वॉर्ड में न आएं, क्योंकि ये चीजें चूहों को आकर्षित करती हैं.
डॉ. लाहोटी ने कहा कि पूरे अस्पताल और आसपास चूहों की काफी भरमार है. स्टाफ को सतर्क रहने और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. NICU में चूहों की आवाजाही रोकने और बड़े स्तर पर पेस्ट कंट्रोल कराने की योजना बनाई जा रही है. अस्पताल प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि नवजातों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और उनके परिजनों को फिलहाल डर न लगे इसलिए उन्हें पूरी जानकारी नहीं दी गई है..