CG :  बलरामपुर में भारी बारिश.. बांध टूटने 8 लोग बह गए, 4 की मौत, गांवों में बाढ़ का कहर

छत्‍तीसगढ़ में भी लगातार बारिश हो रही है डैम भी पानी से लबालब हो चुके हैं. इस बीच, प्रदेश के बलरामपुर में बांध टूटने से 4 घर बह गए, जिसकी चपेट में 8 लोग आए. इनमें से 4 की लाश बरामद हो गई है. बाकी की तलाश जारी है. बलरामपुर जिले के तातापानी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत स्थित लुतिया डैम मंगलवार की रात करीब 11 बजे टूट गया। बांध टूटने से दो मकान पूरी तरीके से बाढ़ में बह गए, दोनों मकान में 8 लोग सोए थे, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग अब भी लापता हैं। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। पुलिस और प्रशासन की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।

बांध टूटने के कारण पानी निचले इलाके में पहुंच गयाबाढ़ की चपेट में 4 घरगएइन घरों में रहने वाले 8 ग्रामीण तेज पानी में बह गएघटना की सूचना ग्रामीणों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव को दी उन्होंने कलेक्टर और एसपी को हादसे की जानकारी दीधीरज सिंहदेव करीब 12.30 बजे घटनास्थल पर पहुंचेदेर रात कलेक्टर राजेंद्र कटारा और एसपी वैभव बैंकर सहित प्रशासनिक अधिकारी, रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे सैकड़ों लोग खोजबीन में जुटे जहां बांध बहा है, वहां से कन्हर नदी की दूरी करीब पांच किलोमीटर हैबाढ़ में बहे लोगों की खोजबीन में सैकड़ों लोग जुटे हैंअब तक लापता लोगों का पता नहीं चला हैअन्य ग्रामीणों के घर बहे, लेकिन इनके सदस्य बच गए बाढ़ की चपेट में आकर ग्रामीणों की सैकड़ों एकड़ में लगी धान और टमाटर सहित अन्य फसलें भी बर्बाद हो गई हैंबाढ़ की चपेट में आकर ग्रामीणों के कई मवेशी भी बह गए हैंकुछ की खूंटे में बंधी हालत में मौत हो गई

बलरामपुर जिले में इस साल औसत से 59 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई हैइसके कारण जिले के सभी बांध लबालब भर गए हैं और नदी, नाले भी उफान पर हैंइसे देखते हुए पुराने बांध के नीचे रहने वालों को सतर्क भी किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *