बाढ़ से जूझता पंजाब… 23 जिले डूबे, लुधियाना से नूरवाला तक खतरा…

पंजाब के लुधियाना में सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा और गंभीर हो गया है. गांव ससराली के पास बने बांध में पिछले 48 घंटों से लगातार कटाव हो रहा है. शुक्रवार तक बांध पर 16 फुट का कटाव दर्ज किया गया. इसके चलते किसानों के ट्यूबवेल बह गए और पानी रिंग बांध तक पहुंच गया. यह नया रिंग बांध मुख्य बांध से 700 मीटर की दूरी पर बनाया गया था, लेकिन अब खतरे में है. स्थिति को संभालने के लिए आर्मी और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात की गई हैं. प्रशासन की तरफ से कटाव रोकने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. अधिकारियों के मुताबिक, अगर यहां से पानी और आगे बढ़ा तो लुधियाना के 14 गांवों में बाढ़ आ सकती है.
साथ ही शहरी इलाकों जैसे राहों रोड, टिब्बा रोड, ताजपुर रोड, नूरवाला रोड और समराला चौक तक पानी पहुंचने की आशंका है. साहनेवाल के धनांसू इलाके में भी पानी भर सकता है, जिससे करीब 50 हजार लोग प्रभावित होंगे. पंजाब के होशियारपुर में बड़ा हादसा हो गया. यहां चिंतपूर्णी धर्मशाला नेशनल हाइवे पर मगुवाल गांव के पास एक एंबुलेंस खाई में गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. दो की हालत गंभीर होने पर होशियारपुर के सिविल अस्पताल रिफर किया गया. ये एंबुलेंस मरीज को लेकर कांगड़ा धर्मशाला से आ रही थी. राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में किसी की मौत की रिपोर्ट नहीं हुई है. हालांकि, 4 सितंबर तक राज्य के 14 जिलों में 43 लोगों की मौत हुई है.
अब तक 21,929 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और 196 राहत कैंप बनाए गए हैं, जिनमें 7,108 लोग शरण लिए हुए हैं. सबसे ज्यादा 2,548 लोग फाजिल्का में राहत शिविरों में भेजे गए,