‘राहुल गांधी वापस जाओ’… रायबरेली पहुंचते ही शुरू हुआ विरोध, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह हाईवे पर बैठे

रायबरेली : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी आज बुधवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे. राहुल गांधी के रायबरेली पहुंचने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. विरोध प्रदर्शन प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश सिंह और उनके समर्थकों ने बटोही गेस्ट हाउस के बाहर किया. राज्य मंत्री और उनके समर्थकों ने “राहुल गांधी वापस जाओ” के जमकर नारे लगाए गए. प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अपने समर्थकों के साथ हाईवे पर बैठकर प्रदर्शन किया. घटना हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बटोही होटल के पास हुई, जहां राहुल गांधी का कार्यक्रम था. इस दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात, सामाजिक समुदायों से संवाद, और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. साथ ही, गोरा बाजार चौराहे पर नवनिर्मित अशोक स्तंभ का लोकार्पण भी करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने राहुल गांधी के दौरे का विस्तृत ब्योरा साझा करते हुए बताया कि यह दौरा संगठन को मजबूत करने और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण है.
योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी का काफिला रोका ,
राहुल गांधी के रायबरेली पहुंचते ही मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर रोका रास्ता , pic.twitter.com/B0TPHnCsoC
— Nargis Bano (@Nargis_Bano78) September 10, 2025
दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां को गाली देने वालों की निंदा करनी चाहिए थी। उन्हें सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी। उन्हें कहना चाहिए था कि उन्हें इस घटना पर दुख है। हालांकि, ऐसा प्रतीत होता है कि राहुल गांधी ऐसे लोगों का समर्थन कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ता मांग करते हैं कि राहुल गांधी देश की माताओं से माफी मांगें।