CG : बागेश्वर बाबा की श्री हनुमंत कथा का आयोजन रायपुर में 4 से 8 अक्टूबर तक होगा

छत्तीसगढ़ : रायपुर के गुढिय़ारी स्थित अवधपुरी मैदान एक बार फिर भक्तिमय होने जा रहा है। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दूसरी बार यहां श्री हनुमंत पर कथा करने के लिए अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में आने वाले है और यहां वे 4 से 8 अक्टूबर तक कथा करेंगे, जहां वे भक्ताओं की समस्याओं का समाधान करेंगे। कथा दोपहर को 3 बजे से संध्या 7 बजे तक होगी। इससे पूर्व समाजसेवी बसंत अग्रवाल के नेतृत्व में स्व. श्री पुरषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन के तत्वावधान में कार्यालय का विधिवत पूजन-अर्चन के साथ शुभारंभ हुआ और सेवादारों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई।

बसंत अग्रवाल ने बताया कि यह हम सभी छत्तीसगढ़वासियों का परम सौभाग्य है कि पूज्य गुरुदेव पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर अपनी अमृतमयी वाणी से रायपुर की धरा को पवित्र करने आ रहे हैं। उनका आगमन प्रदेश के लिए किसी आध्यात्मिक महोत्सव से कम नहीं है। हमारा और हमारी पूरी टीम का यह संकल्प है कि कथा श्रवण के लिए आने वाले प्रत्येक भक्त को एक सहज, सुरक्षित और दिव्य अनुभव प्राप्त हो। आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी समाजों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के रुकने और खाने की व्यवस्था भी समिति की ओर से की गई। कथा की विभिन्न व्यवस्थाओं जैसे पंडाल, भोजन (भंडारा), जल, सुरक्षा, यातायात और लाखों भक्तगणों के बैठने की व्यवस्था पर कार्यालय उद्घाटन के साथ विस्तृत चर्चा की गई और विभिन्न समितियों का गठन कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंप दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed