CG : वन विभाग में बड़ा फेरबदल, कई मुख्य वन संरक्षकों और वन संरक्षकों के तबादले, देखें सूची

छत्तीसगढ़ में वन विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. यहां 13 अफसरों का ट्रांसफर कर नई पदस्थापना जगह भेजा गया है. अब वे जल्द ही नई जगह में पदभार ग्रहण करेंगे. छ्त्तीसगढ़ में लंबे इंतजार के बाद आईआफएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. रविवार की देर शाम को ये आदेश जारी हुई है. आदेश के तहत मुख्य वन संरक्षक राजेश कुमार चंदेले को कांकेर, वेंकटाचलम को प्रधान वन संरक्षक अरण्य भवन रायपुर से गुरु घासीदास टायगर रिजर्व अंबिकापुर, डॉ. के मैचियो को दुर्ग से रायपुर, सरगुजा के मुख्य वन संरक्षक माथेश्वरन व्ही को नवा रायपुर, मर्सीबेला को रायपुर से दुर्ग, मनोज कुमार पांडे को क्षेत्रीय महाप्रबंधक बिलासपुर से मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर, आलोक कुमार तिवारी को रायपुर से जगदलपुर भेजा गया है.
इसी प्रकार अमिताभ बाजपेई को रायपुर, रमेश चंद्र दुग्गा को रायपुर, दिलराज प्रभाकर को कांकेर से सरगुजा, अभिषेक कुमार सिंह को रायपुर से बिलासपुर, मनिवासगन को रायपुर और स्टायलो मंडवी को जगदलपुर में वन संरक्षक कार्ययोजना मंडल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.