CG : बिलासपुर में धर्मांतरण को लेकर ईसाई और हिंदू धर्म के लोग भिड़े…

छत्तीसगढ़ : बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र में एक घर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। इसमें आसपास के गांवों से बहुत सारे लोग आए थे। पास की खाली सरकारी जमीन पर टेंट भी लगाया गया था। पड़ोसियों ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण कराया जा रहा है। उन्होंने इसकी सूचना हिंदू संगठनों को दी। सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा करते हुए प्रार्थना सभा को रुकवा दिया। माहौल बिगड़ता देख पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने स्थिति को संभाला और सभा के आयोजकों को थाने ले गई। इसके बाद प्रार्थना सभा में मौजूद ईसाई समुदाय के लोगों ने सीपत थाने का घेराव कर दिया।
SSP ने कहा कि उन्हें प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण की सूचना मिली थी। जांच के बाद ईसाई समुदाय के 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ईसाई समुदाय का कहना था कि संविधान में उन्हें किसी भी धर्म को मानने का अधिकार है, लेकिन हिंदू संगठन उन्हें लगातार परेशान कर रहा है। हालांकि, पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है।