DUSU Election Result : प्रेसिडेंट समेत तीन पदों पर ABVP आगे, उपाध्यक्ष पद पर NSUI को बढ़त

दिल्ली विश्वविद्यालय के 30वें DUSU (दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ) चुनाव में 1.55 लाख से ज़्यादा छात्रों ने मतदान किया. आज सुबह 8:30 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है. अभी तक के रुझानों में तीन पदों पर ABVP बढ़त बनाए हुए है जबकि उपाध्यक्ष पद पर NSUI के उम्मीदवार आगे हैं. इसके बाद आज दोपहर तक नतीजे घोषित किए जाएंगे. देखना होगा कि इस साल कौन-सा छात्र संघ चुनावों में बाजी मारता है 2025 चुनावों में 52 केंद्रों पर 195 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ है. 36 कॉलेजों और विभागों में सुबह का सत्र सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला, जबकि आठ कॉलेजों में शाम का सत्र दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 7:30 वोट डाले गए. दोपहर बाद तक, 43 मतदान केंद्रों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) मतगणना केंद्र पर पहुंचा दी गईं थीं, जिनमें कुल 1,33,412 मत दर्ज किए गए. अब तक 52,635 मतों के आंकड़े प्राप्त हो चुके है. इस प्रकार मतदान प्रतिशत लगभग 39.45 प्रतिशत रहा है.

DUSU के मुख्य चुनाव अधिकारी, प्रो. राज किशोर शर्मा ने कहा कि कुल मिलाकर मतदान प्रक्रिया सफल रही. उन्होंने कहा, सभी मतदान केंद्रों पर लगातार नज़र रखी, सीसीटीवी कवरेज सहित सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई थीं. बहुउद्देशीय हॉल में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.” पूरे दिन सुरक्षा व्यवस्था बनी रही और परिसरों में 600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहे, जिनमें से कुछ ने बॉडी कैमरा भी पहना हुआ था. परिसरों की निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया गया. मतदान के बाद, ईवीएम को विश्वविद्यालय खेल परिसर के बहुउद्देशीय हॉल में सुरक्षित रूप से रखा गया.

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) पर EVM से छेड़छाड़ का आरोप लगाया और दावा किया कि हंसराज और किरोड़ीमल कॉलेजों में ABVP उम्मीदवारों के नामों के आगे नीली स्याही के निशान पाए गए. ABVP ने इन आरोपों को “निराधार और हताशाजनक” बताते हुए DUSU के सभी चार पदों पर जीत का भरोसा जताया. किरोड़ीमल कॉलेज में दोपहर करीब 1.30 बजे NSUI अध्यक्ष रौनक खत्री लगभग 40 बाहरी लोगों के साथ परिसर में घुस आए. सुरक्षाकर्मियों ने समूह को रोकने की कोशिश की, लेकिन जब वे जबरन कॉलेज परिसर में घुसे तो झड़पें शुरू हो गईं. चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, अब सभी की निगाहें मतगणना पर हैं, सुबह 8 बजे उत्तरी परिसर स्थित यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स स्टेडियम के मल्टीपर्पस हॉल में शुरू की जाएगी. ये नतीजे आने वाले वर्ष के लिए भारत के सबसे राजनीतिक रूप से सक्रिय छात्र संघों में से एक के नेतृत्व का निर्धारण करेंगे.

सातवें राउंड तक स्थिति

ABVP
आर्यन- 9125
गोविंद- 6651
कुनाल- 7437
दीपिका- 6796

NSUI
जोसलिन- 4347
राहुल झांसला- 9826
कबीर- 5724
लवकुश 5679

एबीवीपी (ABVP)

अध्यक्ष = 8248

उपाध्यक्ष = 6019

सचिव = 6536

संयुक्त सचिव = 5936

एनएसयूआई (NSUI)

अध्यक्ष = 3814

उपाध्यक्ष = 8317

सचिव = 4719

संयुक्त सचिव = 5159

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *