पश्चिम बंगाल : CM ममता बनर्जी का ऐलान, सजा पूरी करने वाले 840 कैदी होंगे रिहा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की कि राज्य सरकार ने 2011 से अब तक 840 आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों को रिहा किया है.जिन्होंने अपनी सजा के 14 वर्ष से अधिक समय पूरा कर लिया है.CM बनर्जी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि 45 अन्य कैदियों को उचित कानूनी प्रक्रिया के बाद अब रिहा किया जा रहा है. उन्होंने कहा, “मैं इन कैदियों और उनके परिवारों को बधाई देती हूं. मुझे पता चला है कि जेल में उनका आचरण अच्छा रहा है. यह रिहाई उनके अच्छे व्यवहार की मान्यता है.” मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि सुधार प्रणाली का उद्देश्य अपराधियों के दृष्टिकोण को बदलना और उन्हें समाज की मुख्यधारा में वापस लाना है. उन्होंने उम्मीद जताई कि रिहा हुए कैदी अच्छे नागरिक बनेंगे. पश्चिम बंगाल की जेलें उच्च अधिभोग की समस्या से जूझ रही हैं, जिसमें ‘जंखलाश’ कैदी (वे कैदी जो अपनी सजा पूरी करने के बाद भी जेल में रहते हैं) भी शामिल हैं.

‘प्रिजन स्टैटिस्टिक्स इन इंडिया-2022’ रिपोर्ट के अनुसार, राज्य की जेलों में पुरुषों के लिए 19,556 और महिलाओं के लिए 1,920 की कुल क्षमता है. हालांकि, 21 दिसंबर 2021 तक, राज्य में 26,994 पुरुष, 1,778 महिलाएं और 17 ट्रांसजेंडर कैदी थे, जो क्षमता से 1.3 गुना अधिक है. आंकड़ों के अनुसार, कुल कैदियों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है, जो जनवरी 2019 में 23,810 से बढ़कर जनवरी 2022 में 28,789 हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *