पीएम मोदी का अरुणाचल-त्रिपुरा दौरा..ईटानगर को मिलेंगी कई विकास परियोजनाएं, माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी आज सोमवार सुबह अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर पहुंचे। उन्होंने 5,100 करोड़ रुपए के नए प्रोजेक्ट्स की नींव रखी। उन्होंने कहा, “अरुणाचल को कांग्रेस ने नजरअंदाज किया। हमारा पूरा नॉर्थईस्ट छूट गया। जब मुझे सेवा का अवसर दिया तो मैंने कांग्रेसी सोच से देश को मुक्ति दिलाई। हमारी प्रेरणा इसी राज्य में वोटों और सीटों की संख्या नहीं , नेशन फर्स्ट की भावना है।” उन्होंने कहा, “जिनको कभी किसी ने नहीं पूछा उनको मोदी पूजता है। इसलिए जिस नॉर्थ ईस्ट को कांग्रेस ने भुला दिया था वो 2014 के बाद विकास की प्राथमिकता बन गया है। हमने लास्ट माइल कनेक्टिविटी को अपनी सरकार की पहचान बनाया। मोदी ने कहा, “हमने इतना पक्का किया कि सरकार दिल्ली में बैठकर नहीं चलेगी। अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा यहां आना होगा, रात रुकना होगा। कांग्रेस सरकार के समय दो चार महीने में एकाध बार कोई मंत्री नॉर्थ ईस्ट आता था। बीजेपी सरकार में 800 से ज्यादा बार केद्रीय मंत्री यहां आ चुके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार सुबह अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्होंने मेले में ट्रेडर्स और मर्चेंट्स से मुलाकात की। मोदी यहां 5,100 करोड़ रुपए के नए प्रोजेक्ट्स शुरू करेंगे। इसमें ईटानगर के दो हाइड्रो प्रोजेक्ट शामिल हैं। इसके बाद PM मोदी 524 साल पुराने त्रिपुरा के माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर जाएंगे। यहां वे री-डेवलप कैंपस का उद्घाटन करेंगे। माता त्रिपुर मंदिर परिसर में अब नया प्रवेश द्वार और तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स बनाया गया है। इसका री-डेवलपमेंट प्रसाद योजना के तहत हुआ है, जिस पर 52 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च हुए हैं। इसमें 7 करोड़ रुपए राज्य सरकार ने दिए। खास बात यह है कि मंदिर का उद्घाटन नवरात्रि के पहले दिन होगा। प्रधानमंत्री यहां पूजा-अर्चना करेंगे।
LIVE: PM Shri @narendramodi lays the foundation stone and inaugurates various development works in Itanagar, Arunachal Pradesh. https://t.co/yQTlUVmUp7
— BJP (@BJP4India) September 22, 2025
यह मंदिर ऐतिहासिक रूप से बहुत खास है। इसे 1501 में महाराजा धन्य माणिक्य ने बनवाया था और इसी के नाम पर राज्य का नाम त्रिपुरा पड़ा। कोलकाता के कालीघाट और गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर के बाद यह पूर्वी भारत का तीसरा प्रमुख शक्तिपीठ है।त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारी और व्यवस्थाएं पूरी हो गई हैं। सीएम ने कहा कि उन्होंने पुनर्विकसित त्रिपुरा सुंदरी मंदिर और उसके आसपास के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया था।