छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़…2 नक्सली ढेर, दोनों शव और AK-47 राइफल समेत कई हथियार बरामद

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर आज सोमवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। अबूझमाड़ इलाके में दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने दो नक्सली को मार गिराया है। दोनों के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। और रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है. नारायणपुर पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अबूझमाड़ के महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती जंगल में सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दो पुरुष माओवादियों का शव मिला है. उनकी शिनाख्त की जा रही है. मुठभेड़ स्थल से एक AK-47 रायफल, अन्य हथियार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, माओवादी प्रचार-प्रसार साहित्य और दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी मिली है. जबकि क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.
पुलिस का कहना है कि यह जब्ती नक्सलियों की क्षेत्रीय गतिविधियों और उनकी तैयारियों पर बड़ा असर डालेगी.फिलहाल इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है और सर्चिंग अभियान जारी है. पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया ने बताया कि अभियान पूर्ण होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी. जवानों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी जारी: पिछले दो दिनों से सुरक्षा बलों को अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों की बड़ी मूवमेंट की सूचना मिल रही थी. इसके आधार पर नारायणपुर पुलिस और सुरक्षाबलों की दो अलग-अलग टुकड़ियों को अभियान में उतारा गया. सोमवार सुबह महाराष्ट्र सीमा से लगे मूसफर्शी जंगलों में जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया, जिसके बाद दोनों ओर से रुक-रुक कर भारी गोलीबारी शुरू हो गई.