अग्रसेन जयंती पर निकलेगी आज भव्य शोभायात्रा, कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ : रायपुर में अग्रसेन जयंती के अवसर पर छोकरा नाला स्थित अग्रसेन धाम में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया. आज शाम को मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होंगे. कार्यक्रम में विजेताओं को मुख्यमंत्री अपने हाथों से पुरस्कृत करेंगे. इस अवसर पर मुंबई से मधुर शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे.
जवाहर नगर में महाराजा अग्रसेन की आरती होगी. और भव्य शोभायात्रा पूरे शहर में निकलेगी. अग्रसेन भवन से यह यात्रा शुरू होगी एमजी रोड, रामसागरपारा, गुरु नानक चौक, राठौर चौक, तेलगानी नाका चौक, होते हुए श्याम बाबा मंदिर समता कॉलोनी गोदावरी सदन में इसका समापन होगा.